
IND vs SA: टिकना ही चुनौती, 25 साल से भारत ने चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवर... क्या आज बनेगा इतिहास?
AajTak
India vs South Africa Test 2 Day 5: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पांचवें टेस्ट मैच का आज (26 नवंबर) पांचवां दिन है. भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं और उसे अब भी 522 रन बनाने हैं, पर यहां सबसे बड़ा सवाल है क्या भारतीय टीम टिक भी पाएगी. क्योंकि पिछले 25 साल में उसने किसी भी टेस्ट में चौथी पारी में 100 ओवर नहीं खेले हैं.
IND vs SA Test 2 Day 5: गुवाहाटी टेस्ट में आज (26 नवंबर) टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है कि कैसे वो टिकेगी? क्या टीम यह मुकाबला ड्रॉ भी करवा पाएगी? क्या टीम की लड़ने की ललक गुवाहाटी में दिखेगी? लेकिन जो आंकड़े हैं, वो कहीं से भारत के पक्ष में नहीं हैं. ऐसा पिछले 25 सालों में नहीं हुआ है, अगर आज गुवाहाटी में ऐसा होता है तो एक नया इतिहास लिखा जाएगा.
मैच का ताजा हाल यह है कि अब तक टीम इंडिया ने 27 रन बना लिए और 2 विकेट गिर चुके हैं, और स्थिति 'संघर्षमय' है. नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव और साई सुदर्शन बुधवार (26 नवंबर) को भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. मंगलवार को भारत की दूसरी पारी में आउट होने वाले 2 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रहे.
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन बनाए. इस आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की विशाल और भारी भरकम लीड मिली.
Stumps on Day 4⃣ See you tomorrow for Day 5️⃣ action. Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MXqtMGMhay
साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी 260/5 रन बनाकर घोषित की, इस तरह भारत के सामने यह टेस्ट जीतने के लिए 549 रनों का टारगेट है. टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. भारतीय टीम को कोलकाता में आयोजित सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. पर क्रिकेट के पुराने इतिहास को देखा जाए तो इतना बड़ा टारगेट कभी भी चेज नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमकिन, इतने रन तो चौथी पारी में कभी भी चेज ही नहीं हुए... अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?
क्या भारत खेल पाएगा गुवाहाटी में सभी 90 ओवर? भारतीय टीम को कुल मिलाकर 549 रनों का टारगेट मिला है. मंगलवार को भारतीय टीम ने 27/2 (15.5 ओवर) का स्कोर बनाया. अब पांचवें दिन और उसे 90 ओवर और खेलने और उसके हाथ में कुल 8 विकेट हैं. ऐसे में 90+ 16 ओवर= 106 ओवर सर्वाइव करना टीम इंडिया के लिए बेहद मुश्किल है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












