IND vs SA: कुलदीप यादव या अक्षर पटेल, ईडन गार्डन्स में कैसी होगी प्लेइंग 11... कप्तान शुभमन गिल ने नहीं खोले पत्ते!
AajTak
Shubman Gill PC Today: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच है. यह सीरीज 2 टेस्ट की है. इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सीरीज की शुरुआत से पहले कप्तान शुभमन गिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
Shubman Gill Press Confrence on Kolkata test: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट से पहले गुरुवार (13 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
कैप्टन गिल ने इस दौरान प्लेइंग 11 पर अपने पत्ते नहीं खोले, टीम एक स्पिनर के साथ खेलेगी या तीन ऑलराउंडर्स के साथ इस पर गिल ने कोई क्लियर कट मैसेज नहीं दिया. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर मुकाबला है.
गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ये दो टेस्ट (कोलकाता और गुवाहाटी) मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए बहुत अहम हैं. साउथ अफ्रीका बहुत अच्छी टीम है, वे चैम्पियंस हैं. वहीं पिच को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी है, एक टिपिकल भारतीय विकेट जैसी है.
वहीं गिल ने यह भी कि कुछ दिनों के अंदर अलग-अलग फॉर्मेट खेलना आसान नहीं होता. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद अब भारत में रेड बॉल क्रिकेट खेलना मानसिक और शारीरिक, दोनों तरह से मुश्किल है. लेकिन एक प्रोफेशनल क्रिकेटर को ये मैनेज करना आना चाहिए.
अक्षर या कुलदीप कौन खेलेगा, गिल ने दिया जवाब कोलकाता में टीम कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा, कौन खेलेगा. इसे लेकर भी गिल ने काफी हद तक जवाब दिया लेकिन अपने पत्ते नहीं खोले. कुलदीप या अक्षर मौन खेलेगा, इस पर गिल ने कहा - हमेशा ये दुविधा रहती है कि एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर के साथ जाएं या एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच यही टॉस-अप है.
Different threads, same intensity 🔥 #TeamIndia all geared up for the red-ball challenge against South Africa 💪 @IDFCFIRSTBank | #INDvSA pic.twitter.com/RjqAYguOCF

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












