
IND vs PAK Tension: पाकिस्तान को यूएई दे सकता है तगड़ा झटका... PSL के आयोजन पर अब लटकी तलवार
AajTak
पीसीबी ने बयान जारी करके कहा था कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किए जाएंगे. हालांकि पाकिस्तान को अब यूएई इस मामले में झटका दे सकता है. यूएई सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 के बचे हुए मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में कराने का फैसला किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते पीसीबी ने ये निर्णय लिया था. हालांकि पाकिस्तान को अब यूएई झटका दे सकता है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उत्पन्न होने वाली सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर सकता है.
...तो पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी!
समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाएगा. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हालिया वर्षों में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से मजबूत रिश्ते रहे हैं. इसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है.'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Suspended: निराश ना हों IPL फैन्स... एक हफ्ते बाद फिर शुरू होंगे मुकाबले, BCCI का बड़ा ऐलान
साथ ही दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय भी है. सूत्र ने आगे कहा, 'यूएई में काफी तादाद में साउथ एशियन हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. इतने तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती है, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता है.'
पीसीबी ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह बयान जारी करके कहा था कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे. पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. बयान के अनुसार इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा. हालांकि अब यूएई पीसीबी के मंसूबों पर पानी फेर सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












