
IND vs PAK Tension: 'इकोनॉमी ऐसे-ऐसे हो रही...', भारत की कामयाबी से बेचैन हुए PCB के पूर्व चीफ, लाइव टीवी पर कही ये बात
AajTak
भारत-PAK तनाव के बीच पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी का बयान काफी वायरल हो रहा है. नजम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खास माने जाते हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
22 अप्रैल को हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता चला रहा है. पाकिस्तान की ओर से 9 मई (शुक्रवार) की रात को भी भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई, जिसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. फिर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना के कई एयरबेस ध्वस्त कर दिए.
भारत की कामयाबी से बेचैन हुए PCB के पूर्व चेयरमैन
भारत-PAK तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी का बयान काफी वायरल हो रहा है. नजम सेठी मान रहे हैं कि पाकिस्तान की इकोनॉमी बेहद खराब हो चुकी है और इंटरनेशनल कम्युनिटी में भारत के आगे वो कहीं नहीं टिकता. नजम सेठी ने कहा कि अरब देश भी भारत को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, जबकि पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है.
नजम टीव लाइव टीवी शो में कहते हैं, 'वो (भारत) समझते हैं कि हम कमजोर मुल्क बन चुके हैं और इस वक्त खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं. हमारे अंदरूनी हालात अच्छे नहीं है. अमेरिका भी उस तरीके से हमें झप्पी नहीं डाल रहा है. इकोनॉमी ऐसे-ऐसे हो रही है. ईरान और अफगानिस्तान के साथ हमारे संबंध उतने अच्छे नहीं हैं.'
जब एंकर ने कहा कि भारत के भी अंदरूनी हालात अच्छे नहीं हैं और बांग्लादेश के साथ उसके संबंध बिगड़े हैं, तो नजम सेठी ने एंकर की बात को सिरे से नकार दिया. नजम ने कहा, 'इंटरनेशनल कम्युनिटी में अब भी भारत की धाक है. बदकिस्मती ये है कि हमारे साथ ऐसा नहीं है. अभी सारा विदेशी निवेश भारत को मिलता है. अरब वर्ल्ड भारत को सपोर्ट करता है. सऊदी अरब और यूएई ने बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट डील की है. भारत बिल्कुल भी आइसोलेट नहीं हुआ है. जबकि पाकिस्तान आइसोलेट हो चुका है. बांग्लादेश के साथ उसका मामला छोटा सा है.'
नवाज शरीफ के खास माने जाते हैं नजम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












