
IND vs PAK Tension: 'आंख के बदले आंख...', इस भारतीय क्रिकेटर ने की थी शांति की अपील, अब मांगी माफी
AajTak
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी है. रायडू ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया. वो सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने उस पोस्ट के लिए खेद व्यक्त किया है, जिसके जरिए उन्होंने शांति की अपील की थी. रायडू ने ये पोस्ट भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच किया था. रायडू ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया. वो अपनी सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.
अंबति रायडू ने X पर लिखा, 'मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं, जिसे गलत समझा गया है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं. इन संवेदनशील समय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में अपनी सरकार के साथ खड़ा हूं, जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ी एक्शन ले रही है. हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं और पूरे दिल से अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को साझा करता हूं. जय हिंद. जय भारत.'
रायडू इस चलते विवादों में आए?
39 साल के अंबति रायडू ने 8 मई को X पर लिखा था, 'आंख के बदले आंख लेने से दुनिया अंधी हो जाती है.' रायडू की ये पोस्ट फैन्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया गया. रायडू यही नहीं रुके थे और उन्होंने एक और पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकती है.
अंबति रायडू ने लिखा था, 'याद रखें, यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि बुद्धिमत्ता की याद दिलाता है. न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता की दृष्टि कभी नहीं खोनी चाहिए. हम अपने देश से बेइंतहा प्यार कर सकते हैं और फिर भी हमारे दिलों में करुणा बनी रह सकती है. देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकती है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












