
IND vs PAK Asia Cup 2025: ...तो पाकिस्तान होगा एशिया कप से बाहर! पहलगाम हमले के बाद सुनील गावस्कर का बयान
AajTak
पहलगाम हमले का असर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों पर पड़ सकता है. बीसीसीआई की तत्काल चिंता एशिया कप होगी जो सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाला है. अब एशिया कप 2025 को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद देश में गम और गुस्से का माहौल है. आतंकियों और उसके आकाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं. पहलगाम हमले का असर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों पर भी पड़ सकता है.
एशिया कप को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की तत्काल चिंता एशिया कप होगी जो सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाला है. अब इस एशिया कप को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर ऐसी ही परिस्थितियां रहीं तो पाकिस्तान का एशिया कप में भाग लेना मुश्किल होगा. गावस्कर ने ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) आने वाले महीनों में भंग हो सकती है.
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बीसीसीआई का रुख हमेशा से वही रहा है, जो भारत सरकार उससे करने को कहती है. मैं नहीं समझता कि एशिया कप के मामले में इसमें कोई बदलाव होगा. एशिया कप के इस सीजन के लिए भारत मेजबान है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या चीजें बिल्कुल बदली हैं, लेकिन नहीं बदलीं तो मैं पाकिस्तान को एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देख सकता.'
उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि एशिया कप कैसे होगा. हो सकता है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को भंग कर दिया जाए और तीन या चार देशों का टूर्नामेंट कराया जाए, जिसमें हांगकांग या यूएई को आमंत्रित किया जाए. लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अगले कुछ महीनों में क्या होता है.'
सुनील गावस्कर कहते हैं, 'ऐसा हो सकता है कि भारत ही एसीसी से हटने का फैसला कर ले. हम कह सकते हैं कि हम बांग्लादेश या श्रीलंका में मल्टी नेशन टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहे हैं. अगर दो देश एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो एक-दूसरे के साथ खेलना थोड़ा मुश्किल है.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












