
IND VS NZ World Cup 2023 Playing 11: शार्दुल ठाकुर होंगे बाहर, मोहम्मद शमी- रविचंद्रन अश्विन की एंट्री पक्की? पंड्या के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग 11
AajTak
Team India Playing 11 vs New Zealand: टीम इंडिया अब अपने चार मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है, अब टीम इंडिया का मुकाबला रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम इंडिया में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
India Vs New Zealand world Cup 2023 Playing 11: भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया लगातार चार मैच जीत चुकी है. अब टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से रविवार (22 अक्टूबर) को है. टीम इंडिया के लिहाज से इस मैच में सबसे तगड़ा झटका हार्दिक पंड्या के तौर पर रहेगा, जो इंजर्ड होने की वजह से बाहर हो गए हैं.
बहरहाल, टीम इंडिया को इस मैच में 'मजबूरन' बड़े फेरबदल करने होंगे. मजबूरन, इसलिए क्योंकि भारतीय बॉलिंग कोच पारस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले रोटेशन करने से मना कर दिया था. ऐसे में अब वहीं सवाल फैन्स के मन में घूमकर आ गया है कि टीम इंडिया का धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है?
अगर आंकड़ों और प्रदर्शन के लिहाज से जाया जाए तो टीम इंडिया की यूनिट में कई बड़े बदलाव कीवी टीम के खिलाफ मिल सकते हैं. हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दिक के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वो मैदान से बाहर चले गए थे, इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.
अब पांड्या धर्मशाला नहीं जा रहे हैं. इसके बजाय मेडिकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे. पंड्या अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से 29 अक्टूबर को खेलेगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज
इस वर्ल्ड कप में अभी सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर भी नजरें रहेंगी. सूर्या भी हार्दिक की जगह उतारे जा सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना कम है.
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को उतारने की वकालत किया. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट X पर शेयर किया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












