
IND vs NZ, Rohit Sharma, Bengaluru Pitch: रोहित शर्मा इन दिग्गजों की बात मानते तो नहीं होती गलती... न्यूजीलैंड को था फंसाने का मौका
AajTak
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु की पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई. दूसरे दिन खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान देते हुए अपनी गलती मानी और फैन्स से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि वो पिच को सही से नहीं पढ़ सके...
IND vs NZ, Rohit Sharma on Bengaluru Pitch: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु में हो रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो बेहद ही गलत साबित हुआ. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई.
टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम बैटिंग करने उतरी और उसने धमाल मचा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 3 विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 22 और डेरेल मिचेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं. इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने मैच पर शिकंजा कस लिया है.
रोहित ने गलती मानी और फैन्स से माफी मांगी
मैच में कप्तान रोहित ने एक बयान देते हुए अपनी गलती मानी और फैन्स से माफी भी मांगी. रोहित ने कहा, 'हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी. हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा. इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह (पिच) अपना रुख बदलेगी. जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही क्रिटिकल होता है. इसके बाद विकेट (पिच) जमने लगता है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है.'
कप्तान ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा यहां (पिच) पर ज्यादा घास नहीं थी, इसी कारण हमने सोचा कि कुलदीप (स्पिनर कुलदीप यादव) को मैच में शामिल करना चाहिए. इसका यह भी कारण है कि कुलदीप ने सपाट पिचों पर गेंदबाजी भी की है और वह विकेट भी ले रहा है.'
रोहित को इन दो दिग्गजों की बात माननी थी!

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












