
IND Vs NZ 3rd Test Highlights: एक, दो नहीं पूरे 5 कारण... जिन्होंने डुबोई टीम इंडिया की नैया, न्यूजीलैंड ने उठाया फायदा
AajTak
IND Vs NZ 3rd Test Highlights: न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम को 25 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के लिए एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़े कारण रहे, जिन्हें न्यूजीलैंड टीम ने काफी अच्छे से भांपा और हर पारी में भारतीय टीम को दर्द ही दिया. आइए जानते हैं इन 5 कारणों के बारे में...
India Vs New Zealand 3rd Test Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मैच के तीसरे दिन (3 नवंबर) ही कीवी टीम ने भारत को 25 रनों से करारी शिकस्त दी.
इस मुकाबले में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन जड़ दिए थे. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 28 रनों की लीड मिली. फिर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को 147 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 121 रन ही बना सकी.
कोच गंभीर पर उठे सवाल तो रोहित बचाव में उतरे... शर्मनाक हार के बाद ऐसे किया सपोर्ट
भारत की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 10 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. एजाज ने पहली इनिंग्स में भी 5 विकेट झटके थे. इस हार के लिए एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़े कारण रहे, जिन्हें न्यूजीलैंड टीम ने काफी अच्छे से भांपा और हर पारी में भारतीय टीम को दर्द ही दिया. आइए जानते हैं इन 5 कारणों के बारे में...
रोहित-कोहली एक साथ फेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. यह दोनों मिलाकर भी 6 पारियों में 100 रन नहीं बना सके. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. जबकि कोहली ने 93 रन बनाए.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












