
IND vs NZ 1ST ODI: धवन की कप्तानी में दो खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, टीम इंडिया के लिए किया वनडे डेब्यू
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों को वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है. अर्शदीप सिंह को कप्तान शिखर धवन और उमरान मलिक को कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने डेब्यू कैप सौंपी. अर्शदीप और उमरान दोनों ही टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ईडन पार्क में आयोजित हुआ है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से पराजित किया था. ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं.
इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों को वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका भी मिला है. इस लिस्ट में पहला नाम है अर्शदीप सिंह का जो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेब्यू करने वाले दूसरे प्लेयर हैं. अर्शदीप सिंह को कप्तान शिखर धवन और उमरान मलिक को कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण ने डेब्यू कैप सौंपी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
Moment to cherish! 😊 Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts 👏 👏#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm
दोनों का था वनडे डेब्यू का इंतजार
23-23 साल की उम्र के अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक इससे पहले भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में भाग ले चुके हैं, लेकिन उनका वनडे डेब्यू नहीं हुआ था. अर्शदीप सिंह तो लगातार भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप में शानदार बॉलिंग का नजारा पेश किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में भी अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाया था.
अर्शदीप टी20 में कर रहे धमाका

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












