
IND vs NZ: जब द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित ने सिराज को मारा 'चांटा', Video Viral
AajTak
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर जीत के साथ आगाज किया है. बुधवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया था. टीम की जीत में रोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने शानदार 48 रनों का योगदान दिया.
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर जीत के साथ आगाज किया है. बुधवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया था. टीम की जीत में रोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने शानदार 48 रनों का योगदान दिया. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रांची में खेला जाना है. Why did Rohit hit Siraj🤣🤣🙄#INDvNZ #RohitSharma pic.twitter.com/EjqnUXts3v #Kuldeep and #Siraj both are Playing Samje ? 😂#INDvsENG #ViratKohli pic.twitter.com/yd72bvyZk6

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












