
Ind vs Eng, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा दबंग मुकाबला, प्लेइंग-11 में इस दिग्गज की वापसी तय!
AajTak
क्रिकेट विश्व कप में आज भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है. लखनऊ में होने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है. जहां इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है, वहीं भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है. अब भारतीय टीम आज (29 अक्टूबर) इंग्लैंड का सामना करने जा रही है. भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
प्लेइंंग-11 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें होंगी. लखनऊ की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है. अश्विन के खेलने की स्थिति में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे, जिसके चलते उनकी प्लेइंग-111 में जगह पक्की नजर आ रही है. यानी इस मैच के लिए बुमराह और शमी ही फ्रंटलाइन पेसर होंगे. वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है. कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है, वहीं विराट कोहली तो गजब की फॉर्म में हैं. केएल राहुल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं. टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











