
Ind Vs Eng Playing 11 Vizag Test: सरफराज या पाटीदार... कल किसकी खुलेगी लॉटरी, इंग्लैंड के खिलाफ कौन करेगा धमाल?
AajTak
IND vs ENG Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कल (2 फरवरी) विशाखापत्तनम में होगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन नजर आ रहा है. टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा इस मामले में धैर्य रखना चाहिए.
India England Playing XI for Vizag Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड विशाखापत्तनम (वाइजैग) में 2 फरवरी से दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी. हैदराबाद में पहले मैच में टीम इंडिया को 28 रनों से दिल तोड़ देने वाली हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद टेस्ट मैच में खेलने वाले रवींद्र जडेजा, केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया में रजत पाटीदार, सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है.
राहुल और जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी. वहीं रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे. ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना जताई जा रही है कि रजत पाटीदार या सरफराज खान का डेब्यू हो सकता है.
इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी इंग्लैंड ने अपनी टीम में जेम्स एंडरसन को मार्क वुड और जैक लीच की जगह शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट के लिए शामिल किया है. मार्क वुड पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. उनको एक भी विकेट नहीं मिला था. वहीं जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने से महज 9 विकेट दूर हैं. शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सस्पेंस वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 अभी घोषित नहीं हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा के सामने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को चुनने को लेकर कई सवाल होंगे. शुभमन गिल- श्रेयस अय्यर, सरफराज खान या रजत पाटीदार में से कौन प्लेइंग 11 में रहेगा.
इस बारे में बैटिंग कोच ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला हेडकोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा लेंगे. इन सभी खिलाड़ियों को लेकर धैर्य रखने की जरूरत है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










