
IND vs Eng 5th Test, Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के सामने स्टोक्स-बेयरस्टो भी पड़े फीके! ये आंकड़ा देख अंग्रेजों को आएगी शर्म
AajTak
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से भी अहम योगदान दिया. कुलदीप ने इस सीरीज में कुल मिलाकर 362 गेंदें खेली हैं. कुलदीप की बैटिंग के सामने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयस्टो जैसे इंग्लिश बल्लेबाज फीके नजर आए.
IND vs ENG 5th Test, Dharamshala: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पारी और 64 रनों से जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी महज 218 रनों पर सिमट गई थी. फिर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 259 रनों की लीड मिली. इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रनों पर सिमट गई.
कुलदीप ने बल्ले से किया कमाल
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शतकीय पारियां खेलीं. वहीं यशस्वी जायसवाल (57), सरफराज खान (56) और देवदत्त पडिक्कल (65) ने भी अर्धशतक जड़े. इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी 69 गेंदों पर 30 रनों की उपयोगी पारी खेली. कुलदीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर नौवें विकेट के 49 रन जोड़े. इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम 250 से ज्यादा रनों की लीड लेने में कामयाब रही.
A classy boundary from Bumrah and the dressing room loved it 😂💙#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/uEPwtr8Kcw
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरीं. कुलदीप ने इस सीरीज में छह पारियों को मिलाकर कुल 362 गेंदें खेलीं. इस दौरान उन्होंने 97 रन बनाए. देखा जाए तो कुलदीप की बैटिंग के सामने बेन स्टोक्स और जॉनी बेयस्टो जैसे इंग्लिश बल्लेबाज फीके नजर आए. चौंकाने वाली बात यह रही कि बेयरस्टो ने कुलदीप की तुलना में कम गेंदें खेलीं. वहीं स्टोक्स भी कुलदीप से दस गेंद ज्यादा ही खेल पाए. हालांकि कुलदीप ने दोनों ही खिलाड़ियों की तुलना में कम पारियां खेलीं.
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में 10 पारियों को मिलाकर कुल 367 गेंदें खेलीं. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 10 पारियों में 290 गेंदों का सामना किया. इससे साफ पता चलता है कि कुलदीप ने जहां आसानी से विकेट नहीं गंवाया. वहीं बेयस्टो-स्टोक्स ने क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखाई. बेयरस्टो-स्टोक्स ने भले ही कुलदीप की तुलना में ज्यादा रन बनाए, लेकिन क्रीज पर टिकने की कला उन्हें इस भारतीय खिलाड़ी से सीखनी चाहिए थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










