
IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Score: भारत-इंग्लैंड के बीच आज से ओवल मैदान पर ब्लॉकबस्टर मुकाबला, प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव होने तय, किसने जीता टॉस?
AajTak
ENG vs IND 5th Test Day 1: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हैं. आज इस मुकाबले का पहला दिन है. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है, जिसके कारण उसके लिए ये मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है.
India vs England 5th Test Day 1 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई) से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर है. इस मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे होगा. वहीं पहली गेंद दोपहर 3.30 बजे फेंकी जाएगी.
यह मुकाबला शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम तभी सीरीज बराबर कर पाएगी, जब वो ये मुकाबला जीतेगी. अगर ये मैच ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी. ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में चार बड़े बदलाव हुए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में ओली पोप को कप्तानी का दायित्व मिला है. पोप पहले भी चार टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं. जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम में भी बदलाव होने तय हैं.
ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 2 में जीत मिली है. 6 मुकाबले भारतीय टीम ने गंवाए, जबकि 7 मैच ड्रॉ भी रहे. भारतीय टीम को इस मैदान पर 1971 और 2021 में टेस्ट जीत हासिल हुई थी. बता दें कि भारतीय टीम इसी मैदान पर जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल हारी थी.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/करुण नायर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












