
IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स... अभिषेक शर्मा ने काटा गदर, वरुण चक्रवर्ती की 'मिस्ट्री' गेंदों पर उलझे अंग्रेज
AajTak
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रिकॉर्ड्स की बरसात हुई. वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 248 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो सिर्फ 97 रन बना सका. इस धमाकेदार जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया.
वानखेड़े टी20 में भारत की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. बाएं हाथ के बैटर अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए तीन रन देकर दो विकेट चटकाए. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का भी जलवा देखने को मिला और उन्होंने जोस बटलर के अलावा लियाम लिविंगस्टोन को भी शिकार बनाया.
देखा जाए तो इस मुकाबले में कम से कम दस रिकॉर्ड्स बने. आइए जानते हैं...
1. भारत ने इस मुकाबले में 150 रनों से जीत हासिल की. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से ये दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. साथ ही आईसीसी की फुल मेम्बर टीम्स के बीच हुए मुकाबलों में जीत का ये दूसरा सबसे बड़ा मार्जिन रहा. भारत की टी20I में सबसे बड़ी जीत 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी. तब उसने कीवी टीम के खिलाफ 168 रनों से जीत हासिल की थी.
टी20I में फुल मेम्बर टीमों के बीच मुकाबले में बड़ी जीत 168 भारत vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023 150 भारत vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025 143 पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज, कराची 2018 143 भारत vs आयरलैंड, डबलिन 2018 137 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, बैसेटेरे 2019 135 भारत vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2024
2. अभिषेक शर्मा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने के अलावा विकेट भी चटकाए.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










