
IND vs ENG 4th Test: नीतीश रेड्डी और अर्शदीप इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर, आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल
AajTak
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल है.
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, तेज गेंदबाज आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल है. उन्हें भी चोट लगी है. ऐसे में 23 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले से पहले कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगी है और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चोट रविवार को लगी जब रेड्डी जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे. इस घटनाक्रम ने भारत की चौथे टेस्ट की तैयारियों को एक और झटका दिया है.
यह भी पढ़ें: 'इंग्लैंड के प्लेयर्स में पंत का खौफ है' चौथे टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने गिल को दी खास सलाह
रेड्डी को चोटिल होने से पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं, इसके चलते हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में कवर के रूप में शामिल किया गया है.
बुमराह पर भी है वर्कलोड का दबाव
जसप्रीत बुमराह, जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केवल तीन टेस्ट खेलने के लिए योजना बनाई गई है, पहला और तीसरा टेस्ट खेल चुके हैं. अब टीम प्रबंधन बुमराह को चौथे टेस्ट में उतारने पर विचार कर रहा है, खासकर जब तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच आठ दिनों का अंतर मिला है.
यह भी पढ़ें: कोहली-तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, 60 रन बनाते ही...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












