
IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 Live Score: शानदार टच में दिख रहे राहुल-पंत, लॉर्ड्स टेस्ट में आज फैसले का दिन
AajTak
Eng vs IND, 3rd Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज पांचवां दिन है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला है.
IND Vs ENG, 3rd Test Day 5: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज (14 जुलाई) इस मुकाबले का पांचवां एवं आखिरी दिन है. भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य है. केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी मैदान में है.
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी थी. वहीं पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 रन बनाए थे, यानी स्कोर बराबर रहा था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पांचवें दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स टारगेट का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने यशस्वी जायसवाल का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. फिर भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन करुण नायर (14 रन), कप्तान शुभमन गिल (6 रन) और नाइवॉचमैन आकाश दीप (1 रन) का भी विकेट गंवाया.
भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
विकेट पतनः 5-1 (यशस्वी जायसवाल, 1.4 ओवर), 41-2 (करुण नायर, 12.3 ओवर), 53-3 (शुभमन गिल, 14.6 ओवर), 58-4 (आकाश दीप, 17.4 ओवर)
इंग्लैंड की दूसरी पारी: सुंदर की शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन), हैरी ब्रूक (23 रन) और जैक क्राउली (22 रन) भी उपयोगी पारियां खेलने में सफल रहे. भारत की ओर से दाएं हाथ के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले. जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को भी एक-एक विकेट मिला.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











