
IND Vs ENG, 3rd Test Day 4 Live Score: लॉर्ड्स टेस्ट का आज चौथा दिन, भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल
AajTak
Eng vs IND, 3rd Test Day 4: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज इस मुकाबले का चौथा दिन है. इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है.
IND Vs ENG, 3rd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आज (13 जुलाई) इस मुकाबले का चौथा दिन है.आज इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे खेलेगी. जैक क्राउली और बेन डकेट नॉटआउट बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. जवबा में भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रनों पर ही सिमटी. यानी पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा. अब लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल काफी निर्णायक है. चौथे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ एक ओवर हो पाया, जो किसी ड्रामे से कम नहीं रहा. उस ओवर में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली के बीच भिड़ंत हो गई थी.
इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड
विकेट पतन:
भारत की पहली पारी में केएल राहुल का शतक भारतीय टीम की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया. राहुल ने 177 बॉल का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. राहुल के टेस्ट करियर का ये दसवां शतक रहा. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (74 रन) और रवींद्र जडेजा (72 रन) भी अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं जोफ्रा आर्चर और कप्तान बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












