
IND vs ENG 3rd ODI: ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के सामने पानी मांगते दिखे इंग्लिश गेंदबाज, ऐसे पलट दी हारी हुई बाजी
AajTak
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही.
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट से शिकस्त दे डाली. इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम की जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या हीरो बनकर सामने आए. दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों का ही नतीजा रहा कि भारतीय टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.
भारत के 72 रन पर गिरे थे चार विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. सबसे पहले शिखर धवन पवेलियन चलते बने. धवन (1 रन) को रीस टॉप्ली ने जेसन रॉय के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन बनाकर रीस टॉप्ली का शिकार बन गए. दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली से उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन कोहली भी टॉप्ली की बॉल पर जोस बटलर को कैच दे बैठे. कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके चलते भारत का स्कोर चार विकेट पर 72 रन हो गया.
हार्दिक-पंत ने की जमकर धुनाई
चार विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम प्रेशर में दिखाई दे रही थी, लेकिन हार्दिक और ऋषभ पंत भारत को जिताने की ठान कर आए थे. ऋषभ पंत को सेट होने में थोड़ा समय लगा, लेकिन हार्दिक शुरू से ही आक्रामक दिखाई दे रहे थे. दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की. जब पंड्या 71 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए तो भारत 200 रनों के पार पहुंच चुका था और मैच में उसकी पकड़ बन गई थी.
पंत के वनडे करियर का पहला शतक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











