
IND vs ENG सीरीज का नाम बदला! पटौदी की जगह अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी होगी, गावस्कर ने जताई नाराजगी
AajTak
20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आगामी टेस्ट श्रृंखला एक नई ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी, जिसका नाम दो क्रिकेट दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है. पांच मैचों की यह सीरीज़ 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी.
20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आगामी टेस्ट श्रृंखला एक नई ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी, जिसका नाम दो क्रिकेट दिग्गजों, सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है. पांच मैचों की यह सीरीज़ 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी.
बता दें कि पटौदी ट्रॉफी को पहली बार 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था. यह ट्रॉफी पटौदी परिवार के नाम पर रखी गई थी, जिसने भारतीय क्रिकेट को दो कप्तान—इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी दिए थे.
हालांकि, इस बार सीरीज पटौदी ट्रॉफी के नाम से नहीं खेली जाएगी. इसके बजाय, इसे हाल ही में शुरू की गई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा, जो सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन जैसे दो महान खिलाड़ियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के एक युग को परिभाषित किया.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कोहली-रोहित की कमी खलेगी, लेकिन बुमराह हमारे लिए...', इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बोले कप्तान गिल
गावस्कर ने जताई नाराजगी
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की इस रिपोर्ट पर नाराज़गी जताई है कि पटौदी ट्रॉफी को हटाया जा सकता है. उन्होंने अपने स्पोर्टस्टार कॉलम में लिखा, "हाल में खबर आई है कि ECB इंग्लैंड और भारत के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज़ के विजेताओं को दी जाने वाली पटौदी ट्रॉफी को हटाने जा रहा है, यह वाकई परेशान करने वाली खबर है. यह पहली बार है जब व्यक्तिगत खिलाड़ियों के नाम पर रखी गई ट्रॉफी को हटाया जा रहा है, हालांकि यह पूरी तरह ECB का निर्णय है और BCCI को शायद इसकी जानकारी दी गई होगी. यह पटौदी परिवार के इंग्लैंड और भारत में क्रिकेट में योगदान के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है."

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












