
IND vs ENG: 'शुभमन ने मुझे मैसेज किया', टीम इंडिया का नेट बॉलर बना ये IPL क्रिकेटर, VIDEO
AajTak
हरप्रीत बराड़ के अलावा चंडीगढ़ के युवा तेज गेंदबाज जगजीत सिंह संधू भी गेस्ट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. इससे पता चलता है टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहती है.
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 जुलाई (बुधवार) से खेला जाना है. भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा था, जिसके चलते वो सीरीज में 0-1 से पीछे है. अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहा ये IPL क्रिकेटर
एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के नेट सीजन में स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बराड़ भी स्पॉट किए गए. बराड़ को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया. 29 साल के बराड़ गेस्ट नेट बॉलर के रूप में टीम से जुड़े. अब ये पता चला है कि वो कप्तान शुभमन गिल के कहने पर प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम से जुड़े.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भी इस जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हरप्रीत बराड़ कह रहे हैं कि जब उन्हें शुभमन गिल का मैसेज आया, तब वो स्विंडन में थे. हरप्रीत बराड़ की पत्नी मौली संधू का होमटाउन (गृहनगर) स्विंडन में ही है, जो बर्मिंघम से ज्यादा दूर नहीं है.
हरप्रीत बराड़ इस वीडियो में कहते हैं, 'मेरी पत्नी स्विंडन से है. यह बर्मिंघम के बहुत करीब है. स्विंडन से यहां पहुंचने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है. मैं शुभमन गिल से बात कर रहा था, उन्होंने कल मुझे मैसेज किया था. इसलिए मैंने सोचा कि चलो वहां (बर्मिंघम) जाकर प्रैक्टिस किया जाए.'
चर्चा 28 जून को शुरू हुई, जब हरप्रीत बराड़ भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते देखे गए थे. ऐसे में ये चर्चा और तेज हो गई थी कि क्या भारतीय टीम स्पिन डिपार्टमेंट में कोई बदलाव करने वाली है? चूंकि बराड़ आधिकारिक ट्रेनिंग किट में नहीं थे, जिससे साफ हो गया कि वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और केवल प्रैक्टिस के लिए बुलाए गए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












