
Ind vs Eng: वनडे में कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
AajTak
विराट कोहली वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार पूरे किए. उन्होंने इसके लिए 190 पारियां लीं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 हजार रन बनाने कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में 66 रनों की पारी खेली. कोहली अपनी इस पारी में अच्छे लय में दिख रहे थे और फैन्स को उम्मीद थी कि वह शतक बनाएंगे. लेकिन आदिल राशिद की गेंद पर वह विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. हालांकि इस पारी में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार पूरे किए. उन्होंने इसके लिए 190 पारियां लीं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 हजार रन बनाने कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ये कारनामा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार तीन नंबर पर बल्लेबाजी की. उन्होंने तीसरे नंबर पर कुल 12662 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 42.48 रहा. इसमें 29 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 शतक बनाए हैं. उनका एवरेज 62.78 का है. कोहली साल 2012 से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली के नाम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10046 रन हो गए हैं.More Related News

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












