
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सजा... लॉर्ड्स में की थी ऐसी हरकत, 24 घंटे के अंदर हुआ एक्शन
AajTak
लॉर्ड्स टेस्ट के बीच ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था. अब मोहम्मद सिराज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है. सिराज को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
जुर्माने के साथ-साथ डिमेरिट अंक भी मिला
इसके चलते मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का उपयोग करके बल्लेबाज को उकसाना इस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है. सिराज पर एक्शन 24 घंटे के अंदर हुआ है. जुर्माने के अलावा सिराज को एक डिमेरिट अंक भी मिला है. 24 महीने की अवधि में यह सिराज का दूसरा अपराध था, जिससे उनके डिमेरिट अंकों की संख्या दो हो गई है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाज के बेहद करीब आ गए थे. उन्होंने बल्लेबाज को घूरा था. सिराज इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के इतने पास आ चुके थे कि दोनों के कंधे भी टकरा गए थे. सिराज का ये व्यवहार खेल भावना के विपरीत था.
सिराज को अब बचकर रहना होगा!
अब मोहम्मद सिराज को मैदान पर अति आक्रामकर सेलिब्रेशन से बाज आना होगा. बता दें कि जब किसी खिलाड़ी के 24 महीने की अवधि में चार या उसके अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो ये अंक सस्पेंशन पॉइंट्स में तब्दील हो जाते हैं और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जाता है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












