
Ind vs Eng: भारत को बड़ा झटका, दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेगा ये दिग्गज
AajTak
बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे.
चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत है. ओपनर रोहित शर्मा के शानदार 161 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए. टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है और भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद है कि वो इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेट देंगे. हालांकि, भारतीय टीम को एक झटका भी लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज मैदान पर नहीं उतरेंगे. बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे. बता दें कि भारतीय टीम का पहला विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गिर गया था. शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे. गिल के आउट होने के बाद पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने मुश्किल हालात में 21 रन बनाए. इस दौरान एक गेंद उनके दाएं हाथ में भी लगी. वो आज मैदान में उतरने की स्थिति में नहीं है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल फिल्डिंग कर रहे हैं.More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












