
Ind vs Eng: भारत को बड़ा झटका, दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेगा ये दिग्गज
AajTak
बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे.
चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत है. ओपनर रोहित शर्मा के शानदार 161 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए. टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है और भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद है कि वो इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेट देंगे. हालांकि, भारतीय टीम को एक झटका भी लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज मैदान पर नहीं उतरेंगे. बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे. बता दें कि भारतीय टीम का पहला विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गिर गया था. शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे. गिल के आउट होने के बाद पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने मुश्किल हालात में 21 रन बनाए. इस दौरान एक गेंद उनके दाएं हाथ में भी लगी. वो आज मैदान में उतरने की स्थिति में नहीं है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल फिल्डिंग कर रहे हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











