
IND vs ENG: बुमराह समेत 3 खिलाड़ी OUT... एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल करेंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बेहद कम है. बूम बूम बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है. वैसे भी शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम यह मुकाबला जीतती है तो वो इतिहास रच देगी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर जो 8 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. यानी भारतीय टीम को एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत का सालों से इंतजार है.
बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बेहद कम है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके थे कि यह स्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेगा. बुमराह एक टेस्ट मैच तो खेल चुके हैं, अब वो बाकी के चार में से सिर्फ 2 मुकाबले में खेलते नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम अर्शदीप सिंह को मौका दे सकती है. अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनके खेलने से बॉलिंग अटैक में नयापन देखने को मिलेगा. अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू के लिए पूरी तैयार हैं.
इसके अलावा भी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में 2 और बदलाव हो सकते हैं. साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को भी इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ सकता है. सुदर्शन ने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन वो तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए दोनों पारियों में नाकाम रहे थे. पहली पारी में वो 0 और दूसरी इनिंग्स में 30 रन बनाकर विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बने.
साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन कंधे में चोट भी लग गई थी, जिसके कारण उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उनपर कप्तान शुभमन गिल ने काफी कम भरोसा दिखाया था और लीड्स टेस्ट मैच में केवल 16 ओवर कराए. शार्दुल इस दौरान काफी महंगे साबित हुए और 89 रन खर्च किए. शार्दुल का बल्ले से भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वो दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 रन बना सके थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











