Ind vs Eng: नहीं सुधर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, अब बुमराह और बटलर की हुई भिड़ंत
AajTak
अंपायर इलिंगवर्थ जब माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे तब बटलर ने बुमराह को कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई. वहां पर शमी भी खड़े थे. अंपायर इलिंगवर्थ ने शमी को निर्देश दिया कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज (सोमवार) पांचवां दिन है. दिन के पहले घंटे में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट झटके. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और उसके बाद ईशांत शर्मा को LBW कर टीम इंडिया को आठवां झटका दिया. (Photo- Getty Images) इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने टीम इंडिया के लिए जरूरी रन जोड़े. दोनों ने शानदार शॉट लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे रहे.(Photo- Getty Images) विकेट नहीं मिलने का असर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखा. वे बुमराह का ध्यान भंग करने की कोशिश किए और स्लेजिंग पर उतर आए. विकेटकीपर जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. घटना 92वें ओवर की समाप्ति के बाद की है. बुमराह को अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात करते देखा गया. अंपायर भारत के तेज गेंदबाज को शांत करने की कोशिश कर रहे थे.Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.