
Ind vs Eng: नहीं सुधर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, अब बुमराह और बटलर की हुई भिड़ंत
AajTak
अंपायर इलिंगवर्थ जब माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे तब बटलर ने बुमराह को कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई. वहां पर शमी भी खड़े थे. अंपायर इलिंगवर्थ ने शमी को निर्देश दिया कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज (सोमवार) पांचवां दिन है. दिन के पहले घंटे में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट झटके. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और उसके बाद ईशांत शर्मा को LBW कर टीम इंडिया को आठवां झटका दिया. (Photo- Getty Images) इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने टीम इंडिया के लिए जरूरी रन जोड़े. दोनों ने शानदार शॉट लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे रहे.(Photo- Getty Images) विकेट नहीं मिलने का असर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखा. वे बुमराह का ध्यान भंग करने की कोशिश किए और स्लेजिंग पर उतर आए. विकेटकीपर जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. घटना 92वें ओवर की समाप्ति के बाद की है. बुमराह को अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात करते देखा गया. अंपायर भारत के तेज गेंदबाज को शांत करने की कोशिश कर रहे थे.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












