
Ind vs Eng: नहीं सुधर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी, अब बुमराह और बटलर की हुई भिड़ंत
AajTak
अंपायर इलिंगवर्थ जब माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे थे तब बटलर ने बुमराह को कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ बहस हुई. वहां पर शमी भी खड़े थे. अंपायर इलिंगवर्थ ने शमी को निर्देश दिया कि वह बुमराह को शांत रहने के लिए कहें.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज (सोमवार) पांचवां दिन है. दिन के पहले घंटे में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट झटके. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और उसके बाद ईशांत शर्मा को LBW कर टीम इंडिया को आठवां झटका दिया. (Photo- Getty Images) इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मो. शमी ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. दोनों ने टीम इंडिया के लिए जरूरी रन जोड़े. दोनों ने शानदार शॉट लगाए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे रहे.(Photo- Getty Images) विकेट नहीं मिलने का असर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ दिखा. वे बुमराह का ध्यान भंग करने की कोशिश किए और स्लेजिंग पर उतर आए. विकेटकीपर जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. घटना 92वें ओवर की समाप्ति के बाद की है. बुमराह को अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात करते देखा गया. अंपायर भारत के तेज गेंदबाज को शांत करने की कोशिश कर रहे थे.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










