
IND vs ENG: डेब्यू मैच में ही सामने आई साई सुदर्शन की ये कमजोरी, बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंसे, VIDEO
AajTak
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि आईपीएल में उन्होंने जैसी बैटिंग की, उसकी थोड़ी भी झलक लीड्स टेस्ट में देखने को नहीं मिली.
भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अपना टेस्ट डेब्यू किया. हालांकि उनके ये डेब्यू मुकाबला यादगार नहीं रहा है. 23 वर्षीय सुदर्शन पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए. वहीं दूसरी इनिंग्स के उनके बल्ले से 30 रन निकले. दोनों इनिंग्स में उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने चलता किया.
दोनों पारियों में एक तरीके से आउट हुए
पहली पारी में साई सुदर्शन जब डक (0) पर आउट हुए तो कम लोगों को शिकायत रही होगी क्योंकि उनकी वो डेब्यू टेस्ट इनिंग्स थी और हो सकता है वो प्रेशर महसूस कर रहे होंगे. लेकिन दूसरी इनिंग्स में भी पहली पारी जैसी गलती दोहराने के बाद साई सुदर्शन आलोचकों के निशाने पर आ चुके हैं.
पहली पारी में साई सुदर्शन लंच से कुछ समय पहले बैटिंग के लिए उतरे थे. तब बेन स्टोक्स की लेग-स्टम्प के काफी बाहर पिच हुई गेंद को सुदर्शन विकेट के पीछे खेल बैठे थे. दूसरी पारी में सुदर्शन से उम्मीद थी कि वे पहली पारी की गलती से सबक लेंगे. लेकिन एक बार फिर वो बेन स्टोक्स के बिछाए ट्रैप में फंस गए.
पहली पारी की तरह बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन के खिलाफ लेग-साइड पर फील्ड सेट किया. लेकिन इस बार बेन स्टोक्स ने सुदर्शन को 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी की. स्टोक्स का प्लान था कि सुदर्शन को पैड्स पर गेंदबाजी करके आउट किया जाए. शुरुआत में स्टोक्स सफल नहीं हुए, लेकिन वो अपनी रणनीति से पीछे नहीं हटे.
भारतीय टीम की दूसरी पारी के 21वें ओवर में बेन स्टोक्स ने आखिरकार साई सुदर्शन को अपने ट्रैप में फंसा लिया. उस ओवर में स्टोक्स ने पहले गेंदों को ऑफ-स्टम्प के बाहर रखा, फिर अचानक उस ओवर की पांचवीं गेंद लेग-स्टम्प की लाइन पर डाली. उस इनस्विंग होती गेंद को सुदर्शन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे मिडविकेट पर तैनात जैक क्राउली के हाथों में समा गई.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












