
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हुए उप-कप्तान ऋषभ पंत!
AajTak
भारतीय टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का भी विकल्प मौजूद है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि पंत टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. भारतीय टीम को इंडिया-ए के खिलाफ 13 जून से इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेलना है.
भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में भी जुट गए हैं, साथ ही इंग्लिश कंडीशन्स से वाकिफ होने की कोशिश कर रहे हैं.
भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन
हालांकि भारतीय टीम की इसी बीच टेंशन भी बढ़ गई है. टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं. रविवार (8 जून) को बेकेनहैम में ट्रेनिंग सत्र के दौरान पंत के बाएं हाथ पर गेंद लग गई. RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक पंत गेंद लगने के चलते काफी दर्द में दिखे और टीम के डॉक्टर ने उन्हें आइस पैक लगाया.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऋषभ पंत की हाथ पर पट्टी भी बांधी गई और अपनी रिकवरी पर फोकस करने के लिए वो नेट सेशन के बाकी हिस्से से अनुपस्थित रहे. ऋषभ पंत का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में कुछ खास नहीं रहा. पंत 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आखिरी मैच में शतकीय पारी भी खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. उधर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब वो 5 टेस्ट मैचों में 28.33 के एवरेज से 255 रन बना पाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












