
IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज... टेस्ट सीरीज से पहले घायल हुई इंग्लैंड की पेस यूनिट, 5 खिलाड़ी इंजर्ड
AajTak
भारतीय टीम का तो ऐलान हो गया है, लेकिन इंग्लिश टीम की घोषणा अबतक नहीं हुई है. इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम का सिरदर्द काफी बढ़ चुका है. देखा जाए तो एक तरह से इंग्लैंड की पेस यूनिट ही घायल हो गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जो बतौर टेस्ट कप्तान उनका पहला असाइनमेंट होगा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी गई है.
भारतीय टीम का तो ऐलान हो गया है, लेकिन इंग्लिश टीम की घोषणा अबतक नहीं हुई है. वैसे भी इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम का सिरदर्द काफी बढ़ चुका है. देखा जाए तो इंग्लैंड की पेस यूनिट ही घायल हो गई है. इंग्लिश टीम के 5 धुरंधर तेज गेंदबाज इंजर्ड हैं, इनमें से कुछ का आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं है...
♦ चोटिल गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम दाएं हाथ के फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर का है, जिन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके कारण उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कुछ मैच मिस किए. साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहे हैं. हालांकि आर्चर के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी की पूरी संभावना है.
♦ मार्क वुड को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में घुटने की इंजरी हो गई थी. इसके चलते वुड को सर्जरी की आवश्यकता पड़ी और वो 4 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए. वुड के जुलाई के अंत तक मैदान पर लौटने की उम्मीद है. यानी वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शायद ही कोई मुकाबला खेल पाएं.
♦ जिम्बाब्वे के खिलाफ हालिया टेस्ट मैच में गस एटकिंसन की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. इसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि एटकिंसन भारतीय टीम के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं.
♦ ओली स्टोन एक और तेज गेंदबाज हैं, जिनके भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने की पुष्टि हो चुकी है. इस साल मार्च महीने में नॉटिंघमशायर के अबू धाबी प्री-सीजन दौरे के दौरान ओली स्टोन अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई है और वे कम से कम 14 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












