
IND vs ENG: 'जैसे न्यूजीलैंड को रौंदा...', टेस्ट मैच से पहले बेन स्टोक्स की टीम इंडिया को खुली चेतावनी
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी उत्साहित हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का लगभग खुलासा कर दिया है.
न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की नजर भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच पर है. कीवियों पर जीत से गदगद स्टोक्स ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट में उनकी टीम के जज्बे में कोई कमी नहीं आएगी. नए कप्तान स्टोक्स और नए कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने गत विश्व टेस्ट चैम्पियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पिछले साल की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ टेस्ट है, जिसे मेहमान टीम के खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.
'... जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए'
स्टोक्स ने सोमवार को कहा, ‘जब मैं यह बोल रहा हूं तो मुझ पर विश्वास कीजिए. हम इसी (आक्रामक) मानसिकता के साथ उतरेंगे, हालांकि यह अलग विरोधी है.’ उन्होंने कहा, ‘बेशक, यह पूरी तरह से अलग होगा... अलग विरोधी, उनका आक्रमण और खिलाड़ी भी अलग.’
स्टोक्स ने कहा, ‘हम इस पर ध्यान लगा रहे हैं कि इन पिछले तीन मैच में हमने क्या अच्छा किया है और शुक्रवार को भारत के खिलाफ भी इसे जारी रखने का प्रयास करेंगे.’
भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इंग्लैंड की तरोताजा टीम से भिड़ेगा, जिसमें पिछले साल भारत के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली टीम के सिर्फ 4 सदस्य (ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन) शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











