
IND vs ENG: कोच गंभीर के 'मास्टरस्ट्रोक' का इंग्लैंड ने निकाला तोड़, इस दिग्गज ने मेजबानों की चिंता घटाई
AajTak
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई यानी बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि इस मैच में कोच गंभीर दो स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं. यानी कुलदीप यादव की एंट्री तय मानी जा रही है.
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई यानी बुधवार से एजबेस्टन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि इस मैच में कोच गंभीर दो स्पिनर्स के साथ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर सकते हैं. यानी कुलदीप यादव की एंट्री तय मानी जा रही है. लेकिन टीम इंडिया के इस मास्टरस्ट्रोक से पहले ही इंग्लैंड ने इसका तोड़ निकाल लिया है.
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर मेजबान टीम के प्रैक्टिस के दौरान अचानक दौरा किया. इंग्लैंड को एजबेस्टन की पिच पर अली की जानकारी पर भरोसा है, जहां तीसरे दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है.
मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल को मोईन अली के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. मोईन अली शीर्ष स्तर से संन्यास के बाद वह दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हैं. वह आईपीएल 2025 का भी हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अगर आप विकेट नहीं लेते तो...', दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने किसपर साधा निशाना?
क्यों मोईन अली का होना टीम इंडिया के लिए चिंताजनक
दरअसल, मोईन अली काफी अनुभवी गेंदबाज रहे हैं. वो शोएब बशीर की स्पिन को दुरुस्त करने की कोशिश कर सकते हैं.जो कि लीड्स में खेले पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. इसके अलावा मोईन अली इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा या फिर कुलदीप यादव की फिरकी से निपटने की तरकीब भी बता सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












