
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस IPL स्टार को दें मौका, पूर्व सेलेक्टर बोले- रोहित को...
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को टीम में होना चाहिए.
टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को टीम में होना चाहिए. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी हाल में दिए एक इंटरव्यू में साई सुदर्शन का समर्थन किया था, जो इस वक्त आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में 2016 से 2020 तक चयन समिति के प्रमुख रहे प्रसाद ने अर्शदीप और कुलदीप को टीम में रखने के पीछे अपने तर्क भी दिए. उन्होंने कहा कि यदि चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम चुनते हैं, तो वह तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा को आकाश दीप की तुलना में प्राथमिकता देंगे.
यह भी पढ़ें: India Tour of England 2025: रोहित शर्मा होंगे इंग्लैंड दौरे पर कप्तान? 35 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट... साई सुदर्शन-करुण नायर को मिलेगा मौका!
रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर को अब रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ एकमात्र स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में देखा जा रहा है. प्रसाद के अनुसार, कुलदीप तेज पिचों पर भी विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं.
रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जाए या नहीं, इस बारे में प्रसाद ने कहा कि यह फैसला अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति पर छोड़ देना चाहिए.
'साई सुदर्शन को इंग्लैंड सीरीज़ में होना चाहिए'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












