
IND vs ENG: अब T20 का धूम-धड़ाका, कोहली-रोहित के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार से अहमदाबाद में शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी इस छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होगी. टी20 सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका रहेगा. इस सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली इस आंकड़े से महज 72 रन दूर हैं. कोहली ने अब तक 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 79 पारियों में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.More Related News

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












