
IND vs ENG: 'अगर आप विकेट नहीं लेते तो...', दूसरे टेस्ट से पहले कुलदीप यादव ने किसपर साधा निशाना?
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. पहले टेस्ट में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिन ऑलराउंडर और एक सीम ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. पहले टेस्ट में भारत ने तीन तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिन ऑलराउंडर और एक सीम ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर दबाव नहीं बना सका.
नेट्स में जोरों से तैयारी कर रहे कुलदीप
कुलदीप यादव पिछले कुछ दिनों से नेट प्रैक्टिस में पूरी रफ्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं, जिससे ये संकेत मिलते हैं कि वे अक्टूबर 2024 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं. मौसम की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम की पिच सामान्य से अधिक सूखी रह सकती है और पांचों दिन गर्मी रहने की संभावना है, जो स्पिन गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12 दिन पहले ही हुई है सगाई
विकेट नहीं, तो टीम में जगह नहीं– कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने कहा, 'अगर आप विकेट नहीं लेते, तो आप टीम में अपनी जगह नहीं बना सकते, खासकर इंग्लैंड में. चाहे आप घर पर खेल रहे हों या बाहर, लक्ष्य एक ही होता है. गेंद को अच्छे से स्पिन कराओ, ड्रिफ्ट पैदा करो और विकेट लो.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












