
IND Vs BAN T20I Series: बांग्लादेश नहीं कर पाया नागिन डांस, भारत से खाली हाथ घर लौटेगी टीम, पूरी तरह होगा क्लीन स्वीप
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. तीसरा मैच जीतते ही टेस्ट के बाद टी20 में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ होगा.
India Vs Bangladesh T20I Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है. भारतीय टीम ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब टी20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ होगा.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम हमेशा ही जीत के बाद नागिन डांस करने के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने एक भी पल के लिए उसे किसी भी मैच या सीरीज में यह डांस करने का मौका नहीं दिया है. अब टेस्ट और टी20 सीरीज में बगैर कोई मैच जीते उसे खाली हाथ लौटना पड़ सकता है.
पाक का सूपड़ा साफ कर भारत आई थी बांग्लादेशी टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरा टेस्ट तो गजब का हुआ, जिसमें दो दिनों में ही बांग्लादेश को 2 बार ढेर कर दिया था.
बता दें कि नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इसके बाद बांग्लादेश टीम पूरे जोश के साथ भारत दौरे पर आई. तब उसे और दिग्गजों को भी पूरा भरोसा था कि टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम कड़ी टक्कर देगी.
सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआत में इसकी हल्की झलक दिखी भी थी, जब बांग्लादेश ने भारतीय टीम के 34 रनों पर ही 3 विकेट झटक लिए थे. मगर इसके बाद से पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया कि बांग्लादेश टीम औंधे मुंह गिर गई.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












