
IND Vs BAN T20 Squad: शाकिब अल हसन OUT, मेहदी हसन मिराज IN... भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान
AajTak
India Vs Bangladesh T20 Squad: भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंड शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है.
India Vs Bangladesh T20 Squad: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंड शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है. शाकिब ने पिछले दिनों कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उनका इस फॉर्मेट से संन्यास हो गया.
एक साल से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की एंट्री
बांग्लादेशी बोर्ड ने भारतीय टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, जो पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. यह तीनों प्लेयर मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन हैं.
मेहदी आखिरी बार बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2023 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर हो गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली बांग्लादेश टीम से सौम्य सरकार बाहर कर दिए गए.
टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











