
IND vs AUS: WC फाइनल से बस एक जीत दूर भारत... सेमीफाइनल से पहले जानें मौसम, पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ICC महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने मुश्किलों के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब विश्व कप फाइनल से बस एक कदम दूर है. गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025, को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से होगा. यह मुकाबला शाम 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव भरा सफर तय किया है. टीम ने दक्षिण अफ्रीका (SAW) के खिलाफ आखिरी लीग मैच जीतकर किसी तरह सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत को इससे पहले SAW, ENW और AUSW से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि BANW के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
दूसरी ओर, मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में खेले गए 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं और आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में उतरेंगी.
पिच और मौसम रिपोर्ट
डीवाई पाटिल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और उछाल मिल सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला कर सकती है. पिछले मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच बारिश से बाधित मैच में पिच ने संतुलित खेल दिखाया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है स्मृति मंधाना का बल्ला, सेमीफाइनल से पहले कंगारुओं की नींद उड़ा देंगे ये आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












