
IND vs AUS Test series: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा टेस्ट सीरीज में हार का डर, भारतीय पिचों पर उठाए सवाल
AajTak
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च के महीने चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना है. इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग छह साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इससे पहले उसने साल 2017 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज में भाग लिया था, जहां विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी.
इयान हीली को सता रही चिंता
इस सीरीज की शुरुआत में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन बयानों का दौर शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने भारतीय पिचों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हीली को डर सता रहा है कि नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में पिच कहीं स्पिन ना फ्रेंडली बना दी जाए.
हीली को एसईएन रेडियो से कहा, 'उनके पास (भारत) एक अच्छी टीम है, लेकिन मैं उनके स्पिनरों से बहुत डरता नहीं हूं जब तक कि वे अजीबोगरीब विकेट नहीं बनाते हैं, जैसे कि पिछली बार आधी सीरीज में हुआ था. दो विकेट तो डरावने, अनुचित थे और पहले ही दिन से स्पिनर्स का दबदबा हो गया था.'
क्लिक करें- 'यंगस्टर्स वाली हरकत दिखाने में दिमाग लगाना होता है', ईशान किशन ने गिल से क्यों कही ये बात
इयान हीली ने आगे कहा, 'इस तरह की विकेट्स पर वे हमसे बेहतर खेलेंगे, लेकिन अगर उन्हें सपाट भारतीय विकेट मिलते हैं, अच्छे सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट और गेंदबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं. मेरा अनुमान कि भारत 2-1 से जीतेगा.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










