
IND vs AUS LIVE: सिडनी में आज टीम इंडिया का टेस्ट, कोहली से बड़ी इनिंग्स की आस, ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
AUS vs IND, 3rd ODI Live: भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतर रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें हैं. कोहली पहले दो वनडे मैचों में डक पर आउट हुए थे.
India vs Australia, 3rd ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज (25 अक्टूबर) सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में है. इस मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं मिचेल मार्श के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान है. मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे होगा और पहली गेंद 9 बजे फेंकी जाएगी.
भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एडिलेड वनडे में उसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से हरा दिया था. अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 22 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने केवल 5 में जीत हासिल की. जबकि 16 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 19 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच जीते, वहीं कंगारू टीम को 16 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों टीम्स के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया.
ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 154 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 86 मैचों में जीत हासिल की. जबकि भारतीय टीम को 58 मुकाबलों में जीत नसीब हुई. इसके अलावा 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H) कुल ओडीआई मैच: 154 ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 86 भारत ने जीते: 58 बेनतीजा: 10
SCG में भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H) कुल ओडीआई मैच: 19 ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 16 भारत ने जीते: 2 बेनतीजा:1

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












