
IND vs AUS LIVE: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मेलबर्न में, किसने जीता टॉस?
AajTak
AUS vs IND, 2nd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा टी20 मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था. उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. अब दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
India vs Australia, 2nd T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (31 अक्टूबर) मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान हैं. वहीं मिचेल मार्श के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बागडोर है. मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 बजे होगा. वहीं पहली गेंद 1.45 बजे फेंकी जाएगी.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश के चलते धुल गया था. ऐसे में ये दूसरा टी20 मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
दूसरे टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और जोश हेजलवुड.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 मुकाबले जीते. वहीं 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा काफी भारी रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H) कुल टी20I मैच: 33 ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 11 भारत ने जीते: 20 बेनतीजा: 2

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












