
IND vs AUS LIVE: कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
AajTak
IND vs AUS, 1st T20 Live Updates: कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला है. यह मैच मानुका ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
India vs Australia, 1st T20 Live Score: कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले आज (29 अक्टूबर) खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान मिचेल मार्श ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
मैच 1:45 पर शुरू होगा. इस मुकाबले की लाइव कवरेज और स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर आई. नीतीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बायीं कोहनी की चोट से उबर रहे इस ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की है, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है.
साल 2012 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अपने ही देश में टी20 सीरीज में नहीं हराया है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली के बाद अब टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. पिछली 5 टी20 सीरीज में भारतीय टीम केवल एक बार ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से साल 2008 में हारी थी.
हेड टु हेड की बात करें तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल है. अब तक हुए 32 मुकाबलों में भारत ने 20 मुकाबलो में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. दूसरी तरफ कंगारू टीम 11 में ही जीत पाई है, एक मैच बेनतीजा रहा था.
इस मैच में भारतीय टीम की ओर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती जैसे सितारों पर रहेगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड के प्रदर्शन पर होंगी. ध्यान रहे भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार मिली थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












