
IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत पक्की! 12 साल बाद बने हैं 9 गजब संयोग
AajTak
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते हैं और वह फाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने समापन की ओर बढ़ चला है. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच 19 नवबंर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर होगी.
भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार दस मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी खराब शुरुआत के बाद लगातार आठ मैचों में विजय हासिल कर चुकी है. यानी दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में है. जब ग्रुप मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की थी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी समेत सभी भारतीय खिलाड़ी धांसू फॉर्म में हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी दिख रहा है.
A shot at #CWC23 glory 💎🏆 pic.twitter.com/8Iy5I48dEp
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फिर वह 2015 और 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. अब फैन्स को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार खिताबी सूखा जरूर खत्म करेगी. वैसे भी 12 साल बाद 9 गजब के संयोग बन चुके हैं जो यह बताते हैं कि भारत 2011 की तरह ही इस बार खिताब जीतने में कामयाब होगी. आइए जानते हैं इस बारे में...
1. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के पांच गेंदबाजों- जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लिए थे. अब इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत के पांच गेंदबाजों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए.
2. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर अपने बर्थडे पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. अब इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने भी अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के ही खिलाफ शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही ओशिनिया रीजन में आते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












