
Ind vs Aus Ahmedabad Test: नामुमकिन को मुमकिन करने उतरेगी टीम इंडिया, बैटिंग यूनिट को करना होगा ऐसा धमाल
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को धमाकेदार खेल दिखाना होगा. विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा से खासतौर पर बड़ी पारियों की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में जिस तरीके से बैटिंग की थी उससे एक बात साफ है कि पिच बैटिंग के लिए काफी अनुकूल है और क्रीज पर सेट होने के बाद बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर कर सकता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में आज (11 मार्च) तीसरे दिन का खेल होना है. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद थे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर अभी भी 444 रन पीछे है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है और ड्रॉ से काम नहीं चलने वाला है. अभी जिस जगह मुकाबला खड़ा है, वहां से भारत को जीत हासिल करने के लिए काफी दमदार खेल दिखाना होगा. खासकर भारतीय बल्लेबाजों पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है क्योंकि अपनी पहली पारी में भारत जितना स्कोर बनाएगा उससे मैच की दिशा निर्धारित होगी.
ये पढ़ें- पाकिस्तान में जन्म, पायलट की ट्रेनिंग... बिल्कुल फिल्मी है उस्मान ख्वाजा की कहानी
देखा जाए तो तीसरे दिन के खेल का पहला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शुरुआती घंटे में संभल करके बैटिंग करने होगी. अगर भारत पहला घंटा बिना विकेट के निकाल लेता है तो फिर बड़े स्कोर की नींव सेट हो जाएगी. पिच भी अभी पूरी तरह बैटिंग के अनुकूल दिख रही है और एक बार नजरें जमाने के बाद कोई भी विशेषज्ञ बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर बना सकता है.
कोहली-पुजारा को दिखाना होगा दम
भारतीय टीम को अपने दो अनुभवी बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से काफी उम्मीद रहेगी. ये अलग बात है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी खराब रहा है. कोहली ने पांच पारियों में जहां 111 रन बनाए हैं, वहीं पुजारा के नाम भी पांच पारियों में ही कुल 98 रन दर्ज हैं. पुजारा-कोहली दबाव वाली परिस्थितियों में कई बार भारत के लिए कमाल कर चुके हैं, ऐसे में फैन्स की निगाहें दोनों पर रहने वाली हैं.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












