
Ind Vs Aus 3rd T20 match: आज ऑस्ट्रेलिया को करेंगे पूरी तरह पस्त... गुवाहाटी में सूर्या और रिंकू फिर मचाएंगे धमाल
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे.
India Vs Australia 3rd T20I Match Preview: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका तीसरा मुकाबला आज (28 नवंबर) गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे. इसके बाद बाकी बचे 2 मैच भी जीतकर क्लीन स्विप कर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका रहेगा.
आखिरी दो मैचों के लिए होगी अय्यर की वापसी
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक हफ्ते का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले आखिर दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इसका मतलब ये भी है कि अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी.
शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है.
40 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












