
Ind Vs Aus 3rd T20 match: आज ऑस्ट्रेलिया को करेंगे पूरी तरह पस्त... गुवाहाटी में सूर्या और रिंकू फिर मचाएंगे धमाल
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे.
India Vs Australia 3rd T20I Match Preview: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका तीसरा मुकाबला आज (28 नवंबर) गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे. इसके बाद बाकी बचे 2 मैच भी जीतकर क्लीन स्विप कर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का बदला लेने का भी सुनहरा मौका रहेगा.
आखिरी दो मैचों के लिए होगी अय्यर की वापसी
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद श्रेयस अय्यर को एक हफ्ते का आराम दिया गया था, लेकिन रायपुर और बेंगलुरू में होने वाले आखिर दो मुकाबलों के लिए वह टीम में वापसी करेंगे और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. इसका मतलब ये भी है कि अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी.
शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है.
40 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











