
Ind Vs Aus 2nd Test: जिस शॉट को हथियार बना रहा था ऑस्ट्रेलिया, वही बना दिल्ली टेस्ट में हार का कारण
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को देखें तो यहां उसने भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए एक हथियार बनाया, लेकिन यह उसपर ही उलटा पड़ गया. टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने का प्लान किया. लेकिन दोनों ही शॉट में वह मात खा गया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में जब कुछ वक्त था, उसी वक्त भारत की टर्निंग पिच को लेकर हंगामा शुरू हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर प्रैक्टिस सेशन के लिए सही पिच नहीं देने का आरोप लगाया, भारतीय स्पिनर्स को लेकर विशेष तैयारी कर रहा था. लेकिन कंगारू टीम के हर पैंतरे फ्लॉप हो गए और भारत लगातार दो टेस्ट मैच जीत गया.
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जब पहली पारी में 263 का स्कोर बनाया और दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते वह दूसरी पारी खेल रहा था, तब लगा कि नागपुर की गलतियों से मेहमान टीम ने सबक सीखा है. लेकिन दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसने उसके बल्लेबाजों की ही फजीहत करवा दी.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को देखें तो यहां उसने भारतीय स्पिनर्स का सामना करने के लिए एक हथियार बनाया, लेकिन यह उसपर ही उलटा पड़ गया. टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने का प्लान किया. लेकिन दोनों ही शॉट में वह मात खा गया.
क्लिक करें: रॉकस्टार रवींद्र जडेजा: 10 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं निकाल पाया तोड़, कैसे चोट से लौटकर पलट दी सीरीज़
ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और यहां तक कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति की आलोचना की और इस मास्टरस्ट्रोक को ही फेलियर घोषित कर दिया.
कैसे गिरे थे ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट? दूसरी पारी में किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर स्वीप खेलना भारी पड़ा, इसका अंदाजा इस बात से पता लगता है कि दूसरी पारी में कंगारू टीम के पांच खिलाड़ी क्लीन बोल्ड आउट हुए, दो खिलाड़ी LBW आउट हुए, जबकि बाकी 3 में से एक स्टम्प और 2 कैच आउट हुए. उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, पैट कमिंस समेत आधे से ज्यादा कंगारू बल्लेबाज स्वीप/रिवर्स स्वीप खेलते हुए ही आउट हुए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












