
IND vs AUS: 'हार्दिक की चोट ने बिगाड़ा टीम बैलेंस', पठान ने प्लेइंग-11 को लेकर दी ये खास सलाह
AajTak
इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पंड्या की चोट से भारत का टीम संतुलन बिगड़ा है. उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में पंड्या की जगह शिवम दुबे को शामिल किया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तीन तेज़ गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरना चाहिए. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच चयन को उन्होंने कठिन फैसला बताया.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि हार्दिक पंड्या की चोट आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज़ (शुरू 28 अक्टूबर, बुधवार से) में टीम इंडिया के संतुलन पर बड़ा असर डालेगी. हार्दिक पंड्या को इस साल एशिया कप के दौरान बाएं जांघ में चोट लगी थी, जिसके चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल पाए थे. तब से अब तक वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं.
उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने एशिया कप फाइनल में शिवम दुबे को नई गेंद सौंपी थी. इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हार्दिक के चोटिल होने से टीम का बैलेंस बदल गया है. अब नई गेंद कौन फेंकेगा? एशिया कप फाइनल में शिवम दुबे ने ओपनिंग की. क्या वही ऑस्ट्रेलिया में भी होगा?'
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की अब कैसी है हालत, सूर्यकुमार यादव ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-वो मैसेज का जवाब...
ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर रणनीति
इरफान का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में तीन तेज़ गेंदबाज़ों (fast bowlers) की जरूरत होती है, क्योंकि वहां स्पिनरों की भूमिका सीमित रहती है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तीन पेसर जरूरी हैं. वहां तीन स्पिनरों की जरूरत नहीं है जैसे दुबई में होती है. मैं तीन तेज़ गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ जाऊंगा.
इरफान पठान की पसंदीदा प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












