
IND vs AUS: शुभमन गिल हुए OUT तो सारा तेंदुलकर ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ VIDEO
AajTak
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से हराया. शुभमन गिल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर फिर फ्लॉप रहे, जबकि सारा तेंदुलकर का निराश चेहरा कैमरे में कैद हो गया. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर की 49 रन की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. सीरीज के लिहाज से अहम इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा किया. लेकिन इस मैच में शुभमन गिल खासा चर्चा में रहे. भले ही गिल बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और केवल 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन उनका वीडियो खूब वायरल है.
दरअसल,ये मुकाबला देखने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर होबार्ट पहुंचीं थीं. गिल के आउट होने पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल है.
आउट हुए गिल तो सारा का रिएक्शन वायरल
दरअसल, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच को लाइव देखने पहुंची थीं. शुभमन गिल जैसे ही नाथन एलिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, कैमरे में सारा का रिएक्शन कैद हो गया. चेहरे पर निराशा का भाव साफ झलक रहा था. इस दृश्य को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कई यूज़र्स ने लिखा कि “सारा का दिल भी शुभमन के साथ टूट गया.”
यह पहली बार नहीं है जब सारा तेंदुलकर किसी मैच के दौरान चर्चा में आई हों. जब-जब वह स्टेडियम में दिखाई दी हैं, शुभमन गिल के साथ उनका नाम किसी न किसी वजह से जुड़ ही जाता है. लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप की अफवाहें चलती रही हैं, हालांकि दोनों ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने कोच गंभीर को घातक गेंदबाजी से दिया जवाब! 3 विकेट लेकर कंगारुओं पर बोला धावा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












