
IND vs AUS: मेलबर्न में अर्शदीप को मिलेगा मौका? दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
AajTak
कैनबरा टी20I बारिश में धुल गया, लेकिन भारत की रणनीति स्पष्ट नजर आई. स्पिन और ऑलराउंड विकल्पों पर भरोसा, और बल्लेबाजी की गहराई को प्राथमिकता. देखने वाली बात होगी कि आखिर मेलबर्न के मैदान पर भारत किस रणनीति से उतरता है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मेलबर्न में खेला जाना है. कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों को निराशा हुई. 40 ओवर के एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन केवल 9.4 ओवर का खेल ही संभव हो पाया. ऐसे में इस दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा होगी.
कैनबरा में ऐसा था समीकरण
भारत ने कैनबरा में पांच मुख्य बल्लेबाजों, तीन ऑलराउंडरों और तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया था. चूंकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका, इसलिए प्रबंधन शायद इस संयोजन में कोई बदलाव नहीं करेगा.
टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दूबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
बेंच पर थे: अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
स्पिनर्स पर भरोसा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












