
IND vs AUS: पर्थ वनडे में रोहित-कोहली पक्के, कुलदीप-सुंदर में टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग 11
AajTak
भारत आठ महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है, जब वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तान के रूप में उतरेंगे, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद वापसी करेंगे. टीम संयोजन में सबसे बड़ा फैसला कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के बीच होगा.
वर्ल्ड की नंबर 1 वनडे टीम भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारत ने अपना आखिरी वनडे मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था. तब से बहुत कुछ बदल चुका है. रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह शुभमन गिल अब अपनी वनडे कप्तानी की शुरुआत करेंगे. हालांकि, प्रशंसकों के लिए यह खुशी का पल होगा क्योंकि रोहित और विराट कोहली दोनों लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वापसी कर रहे हैं. 19 अक्तूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल प्लेइंग इलेवन को लेकर है.
इन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह तय
रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर. इसके अलावा कप्तान गिल. इन चारों की प्लेइंग 11 में जगह तय मानी जा रही है. केएल राहुल वनडे में पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, इसलिए वे नंबर 5 पर उतरेंगे. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है.
वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव
टॉप-6 तय होने के साथ और अक्षर पटेल के नंबर 7 पर आने की संभावना के बीच चयन की उलझन बढ़ गई है. कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन क्या गंभीर अपने पसंदीदा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाएंगे? सुंदर बल्लेबाज़ी में गहराई लाते हैं, जबकि कुलदीप अपनी विविधता के कारण पर्थ जैसी पिच से भी स्पिन निकाल सकते हैं.
तेज गेंदबाज़ी संयोजन

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












